
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नोनगांव पंचायत अंतर्गत लेम्बोईया नदी से अवैध बालू का उठाव कर ट्रैक्टर से परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। सीओ उदल राम व थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि हाई कोर्ट के द्वारा 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद बालू माफियाओं द्वारा लेम्बोईया नदी से अवैध बालू का उठाव करने की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई। जिसके बाद नदी पहुंचकर अवैध बालू परिवहन कर रहे महिंद्रा कंपनी के एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर अइस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।