विद्युत विभाग ने दो दर्जन बकायेदारों को किया नोटिस

0
158

गिद्धौर(चतरा)। विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को दो दर्जन बकायेदारों को नोटिस दिया गया है। यह नोटिस विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के निर्देश पर विभाग के कर्मियों के द्वारा संबंधितों केा दिया गया है। इस दौरान बकायेदारों को बताया गया की प्रत्येक माह के 24 तारीख को गिद्धौर मुख्य चौक में बकाये बिजली बिल को लेकर शिविर लगाया जाता है। नोटिस दिए गए बकायेदारों को 24 तारीख को बिल जमा करने की बात कही गई। वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 31 दिसम्बर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का सूद माफी किया जाएगा। साथ ही नोटिस दिए गये बकायेदारों को 24 तारीख तक बकाया बिजली नही जमा करने पर करवाई करने की बात कही। नोटिस देने में विद्युत कर्मी संतोष कुमार, पंकज कुमार, विकाश कुमार आदि शामिल थे।