दुर्घटना में घायल के आश्रित को मिला साढ़े पांच लाख मुआवजा व अस्थाई नौकरी

0
279

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित रांची रोड़ में अज्ञात कोलवाहन के चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल ग्रामीण आनंदी भुईयां के आश्रित को पांच लाख मुआवजा व अस्थाई नौकरी देने की सहमती के बाद बुधवार को जाम हटा। आनंदी भुईयां के दोनों पैर घटना में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया था। दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा समुचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों के कठोर तेवर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व बुद्धिजीवियों के प्रयास पर ट्रांसपोर्टर्स संयुक्त तौर पर मुआवजा देने के लिए राजी हुए और 24 घंटे बाद कोल ट्रांसपोर्टिंग द्वारा साढ़े पांच लाख नगद व एनटीपीसी के अधीनस्थ कंपनी में एक आश्रित को रोजगार देने की सहमति मिलने के बाद दोपहर से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया।