नावाडीह पावर सब स्टेशन में अचानक आग लगने से मची अफरा तफरी, बिजली कर्मी स्थानीय लोगों के मद्द से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

0
478

पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित पावर सब स्टेशन में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में बिजली कर्मी स्थानीय लोगों के मद्द लेकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार पावर स्टेशन में दोपहर लगे ट्रांसफार्मर के तार में शॉट सर्किट होने पर चिंगारी झाड़ियों में गिर गई और आग लग गया। देखते-देखाते आग पूरे सब स्टेशन परिसर में फैल गई। जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने से विद्युत केवल व कई अन्य समान को क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है की अगर सब स्टेशन परिसर के अन्दर झाड़ी की सफाई की गई होती तो यह घटना नहीं होती।