झारखण्ड/गुमला: घाघरा दुर्गा पूजा समिति थाना चौक घाघरा के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को दुकानदार बंधन उरांव द्वारा चाकू मारे जाने के बाद थाना के परिसर में बैठे आरोपी बंधन को ग्रामीणों द्वारा मारपीट के मामले में घाघरा पुलिस ने सात लोगों सहित अन्य 20-30 लोगों को आरोपी बनाया है। इसी मामले के खिलाफ चांदनी चौक पूजा पंडाल परिसर में चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति, थाना चौक दुर्गा पूजा समिति, नेतरहाट रोड मिलन चौक स्थित हनुमान वाटिका दुर्गा पूजा समिति एवं माँ दुर्गा पूजा समिति नवडीहा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमे समिति के लोगों ने अपनी बात रखते हुवे निर्णय लिया कि चाकूबाजी की घटना के बाद भवावेश भीड़ थाना पहुंची भीड़ द्वारा बंधन के साथ मारपीट हुई इस घटना को लेकर घाघरा पुलिस ने सात नामजद सहित अन्य बीस – तीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पूजा समिति के लोगों का कहना है कि जो ग्रामीण भीड़ के रूप में थाना पहुँचे और जो बंधन के साथ मारपीट में शामिल थे भी नही उन्हें भी आरोपी बनाया गया है और अन्य बीस-तीस ग्रामीणों का जिक्र प्राथमिकी में है, जिन्हें नामजद बनाये जाने के फिराक में घाघरा पुलिस है। इसी बात से कई पूजा समिति के लोग आहत है व उनमें आक्रोश व्याप्त है, और प्रखंड मुख्यालय के तीन पूजा समिति सहित नवडीहा कुल चार पूजा समिति के लोगों ने मंगलवार से ध्वनि विस्तारक यंत्र न बजाने सहित जब तक निर्दोष लोगों का नाम प्राथमिकी से नही हटाया जाएगा तब तक मूर्ति का विसर्जन नही किये जाने का निर्णय लिया है। यहां बता दे की घटना के बाद घाघरा के प्रबुद्ध जनों और पूजा समिति के कई वरिष्ठ लोगो ने घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार से आग्रह किया था कि भावेश में हुई घटना को षड्यंत्र ना समझा जाए और उत्पीड़न कार्रवाई न किया जाए। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर दिया गया जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।