न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पूरे वन प्रक्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना के निर्देशन में टंडवा प्रखंड मुख्यालय में कन्या मध्य विद्यालय के छात्राओं ने वन्य जीवों के संरक्षण व संवर्धन पर आधारित पेंटिंग व लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं वन प्रक्षेत्र कार्यालय से प्रकृति की रक्षा, हमारी जिम्मेदारी जैसे जागरूकता नारा लगाते हुवे सभी विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाल कर नगर भ्रमण किया। मौके पर वनरक्षी ललटु कुमार, सुनील उरांव, राकेश कुमार, सत्यनारायण रविदास, अंकित कुमार, इन्द्रदेव आर्य, शमी एक्का, रौशन नायक समेत अन्य मौजूद थे।