न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित ठाकुरवाडी मंदिर परिसर में रविवार के देर शाम डांडिया गरबा नृत्य का शुभारंभ विधिवत किया गया। कार्यक्रम का थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, वरीष्ठ पत्रकार हिमांशु सिंह व दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश कुशवाहा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए डांडिया गरबा नृत्य के कलाकारों को हौसला अपजाही किया। उन्होंने कहा कि डांडिया गरबा नृत्य के साथ सभी से पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही। मौके पर पूजा समिति सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, प्रभात कुमार सोनू, परनाथ दांगी, प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, परमेश्वर दांगी, मीडिया प्रभारी घनश्याम कुमार दास, डांडिया गरबा नृत्य के अध्यक्ष प्रेम राणा, देवदीप पासवान, संटू कुमार, विकास कुमार समेत अन्य मौजूद थे।