*गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन की चौपाल और रोड़ शो में लगें हेमंत सोरेन जिंदाबाद झामुमो दिशोम गुरु जिंदाबाद के नारे* * मईया सम्मान यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं जनाधार को मजबूत करने कवायद शुरू* *गुमला में कल्पना सोरेन का हुआ आगमन मईया सम्मान यात्रा को लेकर जनता के बीच सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं से अवगत कराया- मंत्री दीपिका पांडेय भी मौजूद* *झारखण्ड की आधी आबादी को खुशी दी है मईया सम्मान योजना जो पहली ऐसी झारखण्ड सरकार की सबसे बड़ी योजना है – कल्पना सोरेन *

0
92

झारखण्ड/गुमला – झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य भर में मईया सम्मान यात्रा को लेकर सक्रिय होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन आज गुमला के पुगू हवाई अड्डा पर पहुंची जहां पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बना है जहां हर महिलाओं जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष आयु है एक हजार रुपए प्रति माह उनको बिना भेदभाव के सभी समुदायों जातियों को देने का काम किया है यह योजना सबसे बड़ी योजना बन कर सामने आया है और इस योजना से राज्य की एक बड़ी आबादी इस योजना से लाभान्वित होने लगी है उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से विपक्ष घबरा गई है लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि झारखंड राज्य में महिलाओं को उनकी जरूरत के लिए यह मईया सम्मान योजना शुरू किया गया है। विपक्षी दलों द्वारा कहा जाता है कि यह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को ठगने की योजना है इसलिए मैं इस यात्रा से राज्य में लोगों को बताने आई हूं कि मईया सम्मान योजना क्या है यहां की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को लेकर यह योजना की शुरुआत करते हुए दो महीने पैसे खातों में जमा राशि कर दी गई है और तीसरे महीने अक्टूबर की राशि भी भेजी जा रही है जो आपके मईया सम्मान योजना से लाभान्वित होने वाले खाते में आ जाएगा।
झारखण्ड सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है जो यहां के लोगों की दशा और तस्वीर दोनों बदल जाएगी ये काम झारखण्ड सरकार ने कर दिखाया है और इससे विपक्षी दलों में एक घबराहट होने लगी है आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन को भारी बहुमत दिलाने की जिम्मेवारी यहां की जनता को है।