भाजपा के बैठक में पर्टी के गोगो दीदी योजना को हर घर तक पहुंचाने का लिया गया निर्णय

0
533

न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। जिला अंतर्गत कान्हाचट्टी प्रखंड के सायल बगीचा में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी प्रभु दयाल सिंह, प्रखंड महामंत्री शंकर दयाल सिंह, रामसेवक गोप, राजेंद्र सिंह, सतीश सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सुमन सौरभ तिवारी, संजय सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार पासवान, दिनेश यादव, संतोष कुमार यादव एवं 62 बुथ के बुथ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे। जिसमें चुनाव से पहले मइयां सम्मान योजना के काट को लेकर पार्टी के गोगो दीदी योजना का हर घर तक पहुंचाने पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत 18 वर्ष और उसके ऊपर की सभी महिलाओं को प्रत्येक साल 25100 रुपए, प्रत्येक माह के 11 तारीख को डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की जाएगी। महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने को लेकर कार्यकर्ताओं को 6 से 7 अक्टूबर तक फॉर्म भरवाने का टारगेट दिया गया। बताया गया कि जो फॉर्म भरवाया जाएगा वह भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखा जाएगा, ताकि सरकार में आने पर संबंधित महिला को लाभ देने में ज्यादा देर न लगे। सभी फॉर्म भरनवाने के बाद 8 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में जमा किया जाएगा।