न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति से संबंधित बैठक की गई। जिसमें जानकारी दिया गया कि 8 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन सिमरिया रोड में लिखित परीक्षा से चयनित परीक्षार्थियों का दौड़, हाइट जांच समेत अन्य फिजिकल जांच की जाएगी। जिसकी रिपोर्टिंग टाइम 5 बजे सुबह है। वहीं जिनको परीक्षा प्रक्रिया से आपत्ति है वैसे परीक्षार्थी 7 अक्टूबर संध्या 3 बजे तक लिखित और आधार कार्ड की कॉपी और प्रमाण के साथ दावा आपत्ति कर सकते हैं। उपायुक्त ने फिजिकल टेस्ट के लिए की जा रही आवश्यक तैयारी की बिंदुवार जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां तैनात रहे। साथ ही जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है वो समय से पूर्व पहुंच कर दिए गए दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे। पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। इलेक्ट्रिक डिवाइस यथा मोबाइल लैपटॉप इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया जाएगा। आगे यह भी जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य जांच के दौरान अगर कोई भी मादक पदार्थ के सेवन किए पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु 28 सितम्बर को 9 बजे से 10ः30 बजे तक लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में कुल कुल 07 केन्द्रों ली गई थी। जिसमें कुल 3019 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें लिखित परीक्षा के कॉपी जांच के पश्चात 543 परीक्षार्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किए गए हैं।