न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेका नंद उच्च विद्यालय स्टेडियम में शनिवार को शहीदों की याद में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने किया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा शहीद शक्ति सिंह, प्रदीप महतो व अनुपम कुमार सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात अतिथियों द्वारा खेलाडियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर किया गया। इसके बाद डे नाइट नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। उद्घाटन मैच हजारीबाग-लावाकुदर बनाम कोडरमा के सोहराय टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गा क्लब मयूरहंड द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। इस अवसर पर समिति के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, अच्छुत कुमार सिंह, ध्रमेंद्र दांगी, अनिल कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, इश्वर पासवान के साथ भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
शहीदों के याद में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का जेएमएम नेता ने किया उद्घाटन
For You