ग्राम सभा में सीनियर सिटीजन को शॉल देकर किया गया सम्मानित

0
137

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के उद्देश्य से पंचायती राज मंत्रालय के निर्देश पर 2 अक्टूबर बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसी के तहत प्रतापपुर पंचायत सचिवालय में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर बुजुर्गों को सम्मानित किया गया तथा पंचायत के सतत विकास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की प्रखंड के सभी 18 पंचायत सचिवालययों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा की विशेष ग्राम सभा का उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानित करना और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए पंचायत में विकास योजनाओं को आकार देना है। ये वरिष्ट नागरिक गांव के विकास और बदलाव के गवाह रहे हैं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अजय कुमार दास, उप प्रमुख प्रतिनिधि हजारी प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राबो, उप मुखिया आकाश कुमार सहित आमंत्रित वरिष्ट नागरिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात वरिष्ट नागरिक शिव शंकर साहू, शिवनंदन सिंह, सुषमा अम्बाष्ठ, शंकर साहू, हरिहर साव, मुस्तकिम अंसारी आदि को बीडीओ द्वारा माला पहनाकर तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।