बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र पाकर उपभोक्ताओं ने सरकार के प्रति जताया अभार

0
314

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट से कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के बकाया घरेलू बिजली बिल माफ कर दिया है। इसे लेकर बुधवार को सुपरवाइजर पिंटू सिंह ने मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लगभग दो दर्जन प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं के बीच बिजली माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया। सुपरवाइजर ने बताया की झारखंड सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में अगस्त माह 2024 तक के बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है। वहीं इसके तहत कुंदा के उपभोक्ता राधेश्याम गुप्ता का 14000, जानकी प्रसाद गुप्ता का 12000, कृष्णा कुमार गुप्ता का 10000 रूपये, लहेश प्रसाद सिन्हा, अजीत कुमार मिश्रा समेत लगभग 2 दर्जन उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल माफ़ी का प्रमाण पत्र बांटा गया। बिजली माफी का प्रमाण पत्र पाते ही उपभोक्ताओं हर्ष व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त सरकार को धन्यवाद दिया। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान मुखिया मनोज कुमार साहू, ऊर्जा मित्र मनीष कुमार, प्रगुण कुमार, जाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।