न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित हरजीवन (फांसी) तालाब के समीप शहीद स्मारक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतैर मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिणाथ महतो समेत अन्य पदाधिकारियों ने बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। वहीं शहिद स्मारक पर लगे अन्य शहीदों की तस्वीरों पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। अधिकारियों के साथ प्रबुद्धजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के साथ ही 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के हाथों शहीद हुए सूबेदार जयमंगल पांडेय व नादिर अली को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके अलावे सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्म व समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए और धार्मिक ग्रंथों का पाठ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को स्मरण करते हुए आपस में भाईचारा एवं प्रेम की भावना रखते हुए उनके दिखाए अहिंसा के राह पर चलने की बात सभी धर्मों के लोगों द्वारा कही गई। साथ हीं चतरा के इतिहास में शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को भी याद किया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि हमे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नीति एवं सिद्धांतो को अपने जीवन में अपनाकर उसे लागू करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आगे उन्होंने कहा जिन्होंने भी इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया है उन्हें बधाई देता हूं। गांधी जी की जयंती और धर्म सभा का आयोजन इसी को कनेक्ट करने वाला गांधी जी का एक लाइन है, रघुपति राघव, राजा राम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरहो नाम सबको सम्मति दे भगवान। तो इस अवसर पे सभी लोगों को सत्य और अहिंसा के राह पर दूसरों के कल्याण के लिए जो त्याग व परिश्रम करना होता है उस राह पर चलने की सम्मति भगवान सभी को दें। यही प्रार्थना आज के सर्वधर्म सभा के माध्यम से करता हूं।