अज्ञात कोलवाहन ने अधेड़ को लिया अपनी चपेट में, दोनों पैर हुआ क्षतिग्रस्त

0
289

अज्ञात कोलवाहन ने अधेड़ को लिया अपनी चपेट में, दोनों पैर हुआ क्षतिग्रस्त

टंडवा (चतरा)ः मंगलवार दोपहर को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-रांची फोरलेन बायपास सड़क किनारे नवनिर्मित सीआरपीएफ कैंप के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से आनंदी भुईया गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि इस हादसे में घायल व्यक्ति के दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्मस रेफर कर दिया गया। वहीं आक्रोशित परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर सड़क जाम करते हुए समुचित मुआवजा की मांग करने लगे। साथ हीं, जानमाल की सुरक्षा को लेकर चौबीसों घंटे होने वाले कोल वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगाने पर अड़ गए। आपको बता दें उक्त घटनास्थल क्षेत्र टंडवा के व्यस्ततम जगहों में से एक है। जहां फोरलेन बायपास सड़क में राहगीरों, अंचल व ब्लाक जाने वाले आमजन व वनांचल कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी दिनभर आते-जाते रहते हैं। जबकि चट्टी बारीयातु व आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर निकलने वाले वाहनों का भी चौबीसों घंटे परिचालन होता है। जिससे यहां लगातार दुर्घटनाएं होने लगी है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।