बाल विवाह पर बेहतर झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को किया गया सम्मामित
गिद्धौर (चतरा)ः भाष्कर स्वालंबन क्लब ने बाल विवाह शिर्षक पर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में बेहतर झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मामित किया। कलाकारों को अंग वस्त्र, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में बालकलाकार साक्षी, राधा कुमारी, विकाश कुमार व पिंकी देवी का नाम शामिल है। सम्मान पाकर कलाकार काफी खुश दिखे। सम्मान समारोह के बाद क्लब के सदस्यों ने समीक्षा बैठक शिक्षक श्यामसुंदर दांगी की अध्यक्षता में की। जिसमें झांकी निर्देशक अनिल कुमार ने बताया कि झांकी के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि अपने बेटा व बेटी को कम से कम मैट्रिक तक मोबाइल ना दिया जाए तभी तो उसकी समुचित निगरानी रखी जाए और छोटे उम्र में बेटी की शादी ना करें। साथ ही लोगों से अपील कर रहा हूं की छोटे-छोटे बच्चे नशा के सौदागर हो गए हैं, वह अपने बच्चे पर ध्यान दें। समारोह में मुखिया निर्मला देवी, क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार, संगीता कुशवाहा, चंदा देवी, असुरंजन कुमार, तिरलोकी दांगी, सतीश दांगी, प्रकाश दांगी आदि उपस्थित थे।