लेवी मांगने के आरोप के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड थानें में दर्ज लेवी मांगने के अरोपी के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पचमो पांडेयपुरा गांव स्थित घर में मंगलवार को पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया। ग्रामीणों की उपस्थिति में डुगडुगी बजवाकर घर के दरवाजे पर मयूरहंड से गए पुलिस पदाधिकारियों ने इस्तेहार चिपकाया। पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा के आदेशानुसार लंबित कांडों की समीक्षा में मयूरहंड थाना कांड संख्या 90/2018 के नामजद अभियुक्त बलवंत उर्फ छोटू के घर पहुंच कर इस्तेहार चिपकाया गया। आरोपी जल्द से जल्द न्यायालय में आत्म समर्पण करे नहीं तो कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पर मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा से आरा भुसाही सड़क निर्माण करवा रहे ठिकेदार से लेवी का मांग किया था। लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था। इस्तेहार चिपकाने में अवर निरीक्षक श्री राम पंडित, शस्त्रबल में सुमन झा, बिपिन राव, दिनकर दास, दिनेश कुमार सिंह, हंटरगंज थाना सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र नाथ मुंडा शामिल थे।