प्रेम प्रसंग में कर दी गई युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार
चतराः जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंडीनगर गांव में 3 दिन पूर्व विष्णु नामक एक युवक की हत्या कांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए कांड में शामिल तीन को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। इस मामले में पुलिस ने संजीत सोनी, रोहित कुमार, बीरेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू, खून से सना टीशर्ट व दो मोबाइल बरामद किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टीम का गठन कर मामले की तहकीकात शुरू की गई। टीम में राजपुर थाना प्रभारी विकास कुमार, एसआई नंदन कुमार सहित व टेक्निकल सेल के कर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि विष्णु का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवती से चल रहा था। इसी मामले को लेकर आक्रोशित उपरोक्त तीनों लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था।