न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित मुख्य चौक के सामीप डांडिया गरबा नृत्य का अभ्यास का शुभारम्भ दिप्रज्वलित कर शनिवार को किया गया। अभ्यास डांडिया गरबा नृत्य के अध्यक्ष प्रेम राणा व सचिव अनिल दांगी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान बताया गया कि दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में गिद्धौर में डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे व युवा कलाकारों द्वारा बेहतर कला प्रदर्षित किया जाता है। बेहतर कला प्रदर्शन को लेकर अभयास की शुरुवात की गई है। मौके पर कोषाध्यक्ष देवदीप पासवान, मनोज कुमार वर्मा, राजेश दांगी, महेश राणा समेत अन्य मौजूद थे।
डांडिया गरबा नृत्य के अभ्यास का शुभारम्भ
For You