
न्यूज स्केल संवाददता
चतरा। चतरा जिले में चौकीदार पद की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा 28 सितंबर को होगी। स्क्रूटनी के उपरांत सफल अभ्यर्थियों की सूची व एडमिट कार्ड जिला प्रशासन द्वारा साईट में लोड़ कर दी गई है। परीक्षा के लिए एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा व इंदुमती टीबडेवाल विद्यामंदिर आदि स्कूलों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा सुबह 9 बजे से 10ः30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को 8ः45 के पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा। अभ्यर्थी www.chatra.nic.in पद की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड सभी को रंगीन पेज में डाउनलोड करना आवयक है।