झारखण्ड/गुमला -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्रा अपने पत्नी एवं न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ मूकबधिर विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटकर तथा बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके साथ खुशियां मनाई। इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों के द्वारा स्वागत गान एवं देश भक्ति गाना बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया जो सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जो दिव्यांग बच्चें है उन्हें दिव्य शक्तियां प्राप्त रहती है, वे किसी भी ऊंचाई तक जाने में सक्षम है पढ़ाई में मन लगाकर पढाई करे और आगे अपना भविष्य सुरक्षित करें ,पढ़ाई ही एक मात्र ऐसा है रास्ता है जो आपका भरपूर सहारा बनेगा। हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा आपका सेवा में तत्पर रहेगा किसी तरह की परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को तुरंत सूचित करें। इस मौके पर एडीजे प्रथम प्रेम शंकर ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम कुमार लाल गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिक राज, अस्थाई लोक अदालत के पूर्व सदस्य शंभू सिंह, डीएलएसए के मनीष कुमार, अमन कुमार,प्रकाश पांडे आदि उपस्थित थे।