न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी गांव में बीते शाम ग्रामीणों की बैठक पंचमुखी चौक में हुई। जिसकी अध्यक्षता चेतलाल रजक व संचालन प्रकाश दांगी ने किया। बैठक में सिंघानी गांव में पड़ने वाले नदी छठ घट जैसे सिंघानी नदी छठ घाट, परसोनिया नदी, भुराही नदी, पचबहिनी नदी सिंघानी आदि से अवैध बालू उठाव नहीं करने देने का निर्णय लिया गया। वहीं प्रस्ताव में कहा गया कि अगर सिंघानी नदी से बालू उठाव होता है तो सिर्फ सिंघानी गांव के ग्रामीणों को ही बालू मिलेगा। साथ ही साथ छठ घाट में भूमि अतिक्रमण, पांडेयतर गड़ौत अतिक्रमण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई और सिंघानी नदी से बालू उठाव को रोकने के लिए बैठक में गांव के ग्रामीणों के सर्वसम्मति से एक समिति भी बनाई गई। जिसके अध्यक्ष प्रकाश दांगी, उपाध्यक्ष इसराइल मियां, सचिव सुखसागर राणा, उपसचिव संजय दांगी समेत पचास सदस्य बनाए गए। वहीं सभी ट्रैक्टर मालिकों को इसकी सूचना कर हिदायत दिया गया की अगर गांव से बाहर बालू ले जाते पकडे जाता हैं तो प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। ग्रामीणों नें आयुक्त, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बीडीओ व थाना प्रभारी को लिखित रूप से आवेदन देने की भी चर्चा की। इसके अलावे वनाधिकार और वनों की सुरक्षा पर भी विशेष बल दिया गया। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वनों की हरियाली बनी रहे, इसके लिए प्रत्येक ग्रामीण अपने स्तर से खाली पड़े भू-भाग पर दो-दो पेड़ लगाएंगे। बैठक में सेवानिवृत शिक्षक नारायण राम दांगी, अनंत कुमार कुशवाहा, नंदकिशोर दांगी, जागेश्वर राम दांगी, किशोरी राम, वासुदेव दांगी, हरदियाल रजक, कामेश्वर दांगी, डोमन राणा, सहदेव दांगी, गिरजाशंकर रजक, सुरेश दांगी, पिंटू दांगी सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।