मैट्रिक की परीक्षा इटखोरी के चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

0
237

मैट्रिक की परीक्षा इटखोरी के चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

इटखोरी(चतरा)। सोमवार को इटखोरी प्रखंड में मैट्रिक की परीक्षा चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीतीज, आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, भद्रकाली इंटर कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक आनंद आर्य ने बताया कि अन्य विद्यालयों से आए शिक्षकों व इस विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका अहम रही। सभी शिक्षक शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में पूर्ण योगदान दिए। परीक्षा में आनंद आर्य, सुदर्शन दुबे, ब्रह्मदेव दांगी, घनश्याम रजक, मधु कुमारी, अजय कुमार दांगी, मनीता कुमारी, सीमा कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, निसार अहमद, रोशन भूईया, उषा कुमारी, नवल किशोर प्रसाद, बैजनाथ दांगी, धनेश्वर भूईया, विकास दुबे, शंकर साल व अख़्तर अली शामिल थे।