दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए ओपेन टेस्ट परीक्षा का आयोजन

0
157

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शहर के नगवां बाईपास रोड़ स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ओपेन टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस टेस्ट परीक्षा में किसी भी स्कूल और कोचिंग, ट्यूशन के विद्यार्थी जो 10वीं में पढ़ रहे हैं भाग ले सकते हैं। संचालक द्वारा बताया गया कि परीक्षा बिल्कुल फाइनल एग्जाम की तरह से होगा और बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलेगा। इस में बच्चों को अपने रोल नंबर के हिसाब से बैठना होगा। रौल नंबर प्राप्त करने के लिए 7274078124 नंबर पर संपर्क करें और अपना स्थान बुक कराएं। परीक्षा स्थान सोनू कॉन्सेप्ट अकादमी नगवां चतरा में 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। विषय गणित अध्याय 1, 2, 3, 5, 7, 8 व 9 से प्रश्न पूछा जाएगा। जबकी परीक्षा की अवधि 9.45 से 1 तक होगा। जो बच्चे टॉप करेंगे उनको टॉप टेन में स्थान देते हुए उनको प्राइज भी दिया जाएगा।