तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नहीं हुआ प्रबंधन समिति व सरस्वती वाहिनी समिति का पूर्णगठन

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड क्षेत्र के अतर्गत सभी सरकारी विद्यालय में 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी प्रबंधन समिति और सरस्वती वाहिनी संचालन समिति का पूर्णगठन नहीं किया गया है। जिसका ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है। एक ओर जहां शिक्षा विभाग के नियमानुसार 3 वर्ष के बाद प्रबंधन समिति और सरस्वती वहिनी संचालन समिति का पूर्णगठन किया जाता है। ताकि शैक्षणिक गतिविधि, नियमित स्कूल संचान, स्कूल रखरखाव एवं मध्याह्न भोजन का संचान सुचारु संचालन होने के साथ बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान हो सके। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के मिली भगत से स्कूल में दोनो समिति का चुनाव 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नहीं करवाया गया है। जिससे बच्चों की शिक्षा और स्कूल की विधि व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि पिछले बार के समिति में शामिल कई सदस्य के बच्चे विद्यालय से पढ़ कर निकल चुके हैं और उनके अभिभावक अभी भी समिति के पद पर बने हैं। वही इस संबंध में स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि अभी तक हम लोगों को ऑफिशियल कोई लेटर नहीं आया है। जिसके कारण चुनाव नहीं किया जा रहा है। इस सम्बंध में बीईओ संतोष सिंह से संपर्क किया गया तो बारिश होने का हवाला देकर कुछ कहने से बचते रहे और फोन काट दिये।