मुख्यमंत्री ने 841 करोड़ की 702 विकास योजनाओं की चतरा एवं कोडरमा को दी सौगात, पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण, कहा केंद्र सरकार अगर बकाया राशि दे दे तो झारखंड की गरीबी दूर कर देंगे

0
764

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को चतरा जिला के ईटखोरी स्थित माता भद्रकाली की पावन धरती पर आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर 841 करोड़ की 702 विकास योजनाएं चतरा एवं कोडरमा जिले को किया समर्पित करने के साथ लगभग 5 लाख लाभुकों के बीच 736 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्तियों एवं पोषण सखियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। मुख्यमंत्री सोरेन हेलिकॉप्टर से इटखोरी पहुंचे जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री मंदिर मुख्य द्वार पहुंचे जहां झारखंडी पारम्परिक वाद्ययंत्र छऊ नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जहां मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजा कर जनता का अभिवादन किया।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मंत्रियों संग माता भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र, संविधान की पुस्तक व पौधा भेट कर स्वागत किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री ने चतरा व कोडरमा जिले में करोडों रुपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का ऑन लाइन शिलान्यास व उद्घाटन कर सौगात दिया। वहीं अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार रांची से नही बल्कि गावों से चलती है। गरीबों के हित में महिलाओं के सम्मान में 50 वर्ष से पेंशन, 18 से 50 वर्ष की बहु-बेटियों को मुख्यमंत्री मईया सम्मान के तहत 1 हजार प्रति माह देने का काम किया है। इसके अलावा विधवा एवं बुजुर्गों को मुख्यमंत्री सार्वजन पेंशन दे रही है। वहीं विकास के लिए हमारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों तक योजनाओं व कार्रूक्रमों का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड का बकाया 1 हजार 56 करोड़ रुपये की सुद ही दे दे तो राज्य की गरीबी मिटा दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारी सरकार दुबारा आएगी तो हर घर में एक-एक लाख रुपये देने का काम करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभुकों के बीच करोडों रुपये का परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी। मौके पर श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक उमा शंकर अकेला, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा, राजद नेत्री रश्मि प्रकाश, जेएमएम जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति के अलावो दोनो जिले के उपायुक्त, एसपी, डीडीसी आदि मौजूद थे।