न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के कुंदा गांव निवासी पप्पु पाठक के घर बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखे लाखो रुपए के सोने चांदी के जेवर व पीतल के बर्तन चोरी कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी सोमवार सुबह परिवार के सदस्यों को तब हुई जब उन्होंने देखा की घर मे रखे समान बिखरे हुए और दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना तत्काल पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने को दिया। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना में शामिल एक स्थानीय युवक अजनवी पासवान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।
घर से जेवरात समेत बर्तन की चोरी
For You