कालीकरण सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमित, एक साल में ही टूट रही सड़क

0
340

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रुपिन गांव से कुरकुट जाने वाली सड़क एक वर्श में ही टूटने लगी है। बताते चलें कि कार्य पूर्ण हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है। लगभग एक करोड़ों की लागत से बनी कालीकरण सड़क में घोर अनियमितता संवेदक बंशी दांगी के द्वारा बरती गई है। जिसकी सजा आम ग्रामीण जनता को भुगतनी पड़ती है। इसे देखने वाले ना तो कोई अधिकारी हैं और ना ही जनप्रतिनिधि। सड़क का कार्य जून 2023 में पूर्ण हुआ है। पुरनाडीह से कुरकुट तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क बनाई गई है। ग्रामीणों का आरोप ळै कि निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है‌, जिससे सड़क निर्माण में कई जगह सड़क छिन्न-भिन्न स्थिति में हो गई है। जिससे लगभग आधा दर्जन गांव के लोग प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण को दुरुस्त करने के साथ संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गुहार लगाई है।