
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा के उपस्वास्थ्य केंद्र मेरका टांड़ में एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। समाजसेवी बिनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बताया कि मोरका टांड़ में लगभग 60 घर की आबादी है। ऐसे में रात में बच्चों को पढ़ाई के साथ लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए एक माह से तरसना पड़ रहा है। खराब पड़े ट्रांसफार्मर की सूचना स्थनीय जनप्रतिनिधियों व विद्युत विभाग को उसी समय दी गई थी। परंतु एक माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि 25 केबी का ट्रांसफार्मर लगा है, परंतु ग्रामीणों ने 63 केबी केा ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। इधर विद्युत विभाग के कर्मियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर मोरका टांड़ में बिजली बहाल किया जाएगा। विरोध करने वालों में ग्रामीण अर्जुन रजक, अवध राम, अशोक पांडेय, बिलास ठाकुर आदि शामिल थे।