मैट्रिक के 799 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

0
259

मैट्रिक के 799 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल

गिद्धौर(चतरा)। जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गिद्धौर प्रखंड में कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हुई। परीक्षा के लिए प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय गिद्धौर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दोनों केंद्रों पर 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा। गंगा स्मारक के केंद्राधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि केंद्र में 408 छात्र-छात्राओं में 407 भाग लिया। एक छात्र अनुपस्थित रहा। वहीं मध्य विद्यालय गिद्धौर के केंद्राधीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि 395 में 392 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकी तीन अनुपस्थित रहे। दोनों ही केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा ली गई। कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने में बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल ने अहम भूमिका निभाई।