एनडीपीएस के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार
कुंदा(चतरा)। पुलिस ने एनडीपीएस के फरार चल रहे कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदवाडीह निवासी अभियुक्त मणिभूषण यादव पिता धंकेश्वर यादव के घर सोमवार को इस्तेहार चिपकाया। प्रभारी थाना प्रभारी मोतीराम देवगम ने बताया की कुंदा कांड संख्या 16/21 एनडीपीएस एक्ट के नामजद अभियुक्त है, जो पिछले दो सालों से पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर इस्तेहार चिपका कर परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए जल्द ही न्ययालय में सरेंडर करने को कहा गया है।