कोल वाहन ने दोपहिया सवार को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, घर का एकमात्र चिराग बुझा, कोल वाहनों से घटना रोकने में विफलता से आमलोगों में भारी आक्रोश

0
532

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र बिंगलात स्थित एक नंबर गेट के समीप सोमवार दोपहर अनियंत्रित कोल वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बुकरु निवासी 35 वर्षीय प्रवेश सिंह पिता गौतम सिंह दोपहिया वाहन जेएच 13 बी 9118 से अपने घर आने के दौरान अनियंत्रित हायवा जेएच 02 बीपी 2936 ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं गंभीरावस्था में मौजूद लोगों ने ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा घर का इकलौता चिराग था तथा उसकी कोई भी संतान नहीं थी। हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दूसरी ओर परिजनों समेत ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मौके पर पहुंचने से पहले हीं पुलिस द्वारा कोल वाहन को घटनास्थल से कैंप ले जाया गया। जबकि मोटरसाइकिल को थाना ले जाने हेतु पिकअप में लोड़ कराया गया था। जिसे उतरवाकर टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में रखकर शव के साथ समुचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग करते हुवे कोल वाहनों का आवागमन बाधित कर दिसा गया। देर शाम तक वार्ता के लिए सीसीएल के कोई अधिकारी का मौके पर नहीं पहुंचने से घोर नाराज़गी प्रकट की जा रही थी। वहीं कोल वाहनों से बढ़ते दुर्घटनाओं पर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। परिजनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा समुचित मुआवजा व आश्रित को स्थाई नौकरी देने की मांग की जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक समाधान नहीं हो सका था। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, ईश्वर दयाल पांडेय, प्रमोद सिंह,सुबेश राम समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे।