मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इटखोरी में, जिले वासियों को देंगे कई सौगात

0
552

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को जिले के इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर के पास महोत्सव मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रांची से दोपहर करीब 12ः30 बजे हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री चतरा और कोडरमा जिले से संबंधित 1.5 हजार करोड़ योजनाओं का शिलान्यास एवं 5 लाख लाभुकों के बीच 7.25 सौ करोड़ से अधिक के परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगें। चतरा जिले के इटखोरी में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक और सुरक्षात्मक व्यवस्था की गई है। लगभग करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। वहीं सीएम दोनों जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोडरमा और चतरा जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। लाभार्थियों के लिए आने-जाने की व्यवस्था की गई है।