सड़क पर मोटरसाइकिल पार्क करने से आवागमन हुआ बाधित, घंटो इंतजार के बाद एम्बुलेंस निकला

0
207

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। सोमवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार में मोटरसाइकिल चालकों द्वारा मनमाने ढंग से जैसे-तैसे सड़क पर मोटरसाइकिल पार्क करने से राहगीरों को आवागमन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोटरसाइकिल को इस तरह पार्क करने से पूर्ण रूप से सड़क बाधित हो जाता हैं। ऑटो, पिकअप, बोलेरो आदि कोई भी वाहनों को निकलना मुश्किल हो जाता है। सोमवार को एम्बुलेंस को भी निकलने में घंटो का समय लग गया। जबकि बड़े-बड़े शहरों में एम्बुलेंस की आवाज सुन चंद मिनटों में पूरा सड़क खाली हो जाता हैं। लेकिन एम्बुलेंस को सड़क पर घंटो इंतजार करना पड़ेगा तो पीड़ितों की जान भी जा सकती हैं। इस तरह की वारदात प्रत्येक सोमवार को बाजार के दिन देखने को मिलता है। आखिर मोटरसाइकिल चालकों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ हैं कि बोलने पर भी किसी की नहीं सुनते। ऐसे में आखिर पुलिस प्रशासन क्यों चौन की नींद सोई रहती हैं। समय-समय पर पेट्रोलिंग मार्च करती तो मनचलों का मनोबल जरूर टूटता।