ब्रह्ममण समाज के बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा, लिए गए कई यहम निर्णय

0
193

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पांडेय ने किया। बैठक में मासिक बैठक पर चर्चा करते हुए सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि महीने के अंतिम रविवार को बैठक निश्चित तौर पर होगा। वही शिक्षा से संबंधित चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया की सभी अपने से गरीब विप्र बांधुओं के बच्चों को अच्छी ज्ञान और शिक्षा मिले, इसके लिए भी हम सभी ध्यान देंगे। उसके बाद 29 सितंबर को हजारीबाग के बस स्टैंड स्थित मधुबन होटल में प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति की बैठक सुनिश्चित की गई। जहां प्रदेश के द्वारा गठित टीम के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य है। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक के निर्देशानुसार बुलाई गई है। बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला संरक्षक कृष्ण देव पांडेय, जिला सचिव राजन पांडेय, गिद्धौर जिला कार्यकारी सदस्य प्रमोद पांडेय, प्रदीप पांडेय, शास्त्री भैरव पांडेय, बैजनाथ पांडेय, लंबोदर पांडेय, कृष्णा पांडेय, श्रीकांत पांडेय, कामदेव पांडेय, मुनि पांडेय, पंकज पांडेय, बनवारी पांडेय, सत्यदेव पांडेय, जमुना पांडेय, प्रदीप पांडेय, लखन पांडेय, बारिसाखी लक्ष्मी पांडेय, दिनेश्वर पांडेय, गौतम पांडेय, बसंत पांडेय, प्रकाश पांडेय आदि मौजूद थे।