
अनियंत्रित ट्रेक्टर के चपेट में आया दोपहिया वाहन, चालक गंभीर, रिम्स रेफर
टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा थाना क्षेत्र में एनटीपीसी गेट के समीप ईंट ढुलाई में लगे एक ट्रेक्टर ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चालकगंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संदर्भ में एसआइ अभिनव आनंद ने बताया कि ईंटा लदे ट्रेक्टर के धक्के से श्याम ट्रांसपोर्ट के कोयला लदे हायवा जेएच 10 सीजे 2821 में जाकर बाइक जेएच 13 डी 0603 फंस गया। आनन-फानन में दोपहिया वाहन चालक थाना क्षेत्र के पांडे मोड़ स्थित दुंदुआ निवासी 22 वर्षीय टेकलाल महतो पिता भुनेश्वर महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहा प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर आक्रोशित परिजन समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।