न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा/गिद्धौर(चतरा)। शहीद सप्ताह से पहले ही माओवादियों के नाम पर चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पुराने स्वास्थ्य केंद्र भवन में व गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी पंचायत अंतर्गत कब्रिस्तान के चार दिवारी में बीते देर रात पोस्टर चिपकाया गया। जिसे शुक्रवार के सुबह पुलिस ने जप्त करते हुए जांच में जुट गई है की पोस्टरबाजी किसके द्वारा की गई है। ज्ञात हो कि 21 अगस्त से माओवादी शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी में है। हालांकी लंबे समय के बाद क्षेत्र में माओवादी के नाम पर पोस्टरबाजी से क्षेत्र में दहस्त व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी पंचायत क्षेत्र के कब्रिस्तान के दिवार में असामाजिक तत्वों द्वारा भाकपा माओवादी के नाम से पोस्टर चिपकाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पोस्टर चिपकाए जाने की सूचाना पर गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोकर रंजन चौधरी संबंधित स्थानों पर दल-बल के साथ पहुंचकर पोस्टर को जप्त करने के साथ छापेमारी प्रारंभ कर दी है। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि कोई शरारती असामाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा पोस्टर चिपकाया है। पोस्टर चिपकाने वाले असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
शहीद सप्ताह से पहले ही माओवादी के नाम चिपकाए गए पोस्टर, जांच के साथ असामाजिक तत्वों के गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
For You