न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड के मंझगांवा पंचायत में शिविर के आयोजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार, बीडीओ मनीष कुमार, मुखिया मंजीत सिंह और जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। पंचायत के मंझगावा राजकियकृत मध्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भू अर्जन पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया। मुखिया के सौजन्य से शिविर में आए सभी लोगों के लिए दोपहर के भोजन के रुप में खिचड़ी परोसा गया। शिविर में कुल 1451 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 542 का तत्काल ऑनलाइन कर निष्पादन किया गया। अबुआ आवास के 404, मईयां सम्मान योजना के 50, पेंशन के 63, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 233, जेएसएलपीएस के 348, जातीय101, आवासीय के 30 आवेदन प्राप्त हुए। 20 छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। 40 लाभुकों को मुखिया द्वारा धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्रधान सहायक ओम प्रकाश शर्मा, पंचायत सचिव चंदन कुमार, ऑपरेटर मुकेश कुमार, सीआरपी विजय कुमार सिंह, बलबीर सिंह राजेश कुमार सिंह, लालू कुमार, बीएफटी सुबोध कुमार सिंह, एटीएम मुकेश कुमार, पंचायत सचिव शशि कुमार रवि ने महती भूमिका निभाई।