न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। जिला से गिद्धौर प्रखंड़ को प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची से 83 प्रधानमंत्री आवास का टारगेट दिया गया है। टारगेट में गिद्धौर पंचायत को 3, द्वारी को 8, बारिसाखी को 5, मंझगांवा को 5, पहरा को 41 व बारियातु पंचायत को 21 का लक्षय दिया गया है। वही प्रमुख अनिता यादव ने कहा कि जिले से 83 टारगेट प्रखंड़ को मिला है। बीडीओ राहुल देव व प्रभारी पंचायत सचिव के मिली भगत से गिद्धौर, द्वारी, मंझगांवां व बारिसाखी पंचायत को टारगेट से अनदेखी किया गया है। वही प्रभारी पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा पहरा पंचायत व बारियातु पंचायत व बारिसाखी पंचायत के प्रभार में गुरुवार दिन तक थे। वहीं पंचायत सचिव पहरा पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव है। इनके इसारे पर लक्ष्य आवंटित किया गया है। वहीं पहरा मुखिया पति मुकेश कुमार साव ने प्रभारी पंचायत सचिव पर प्रधानमंत्री आवास में मनमानी करने का आरोप लगाया है। श्री साव ने बताया कि पहरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास आवंटन की सूची की जनाकारी मुखिया को नही मिली है और ना ही लाभुकों का सत्यापन किया गया है। मनमानी तरीके से प्रभारी पंचायत सचिव मुखिया के बिना जनाकारी के ही लाभुकों के रजिस्ट्रेशन करने में जुटे हैं। वरीयता क्रम को भी अनदेखी कर कई नजदीकी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वही प्रभारी पंचायत सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का टारगेट मुखिया के जनाकारी में लाभुकों का सत्यापन कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास प्रतीक्षा सूची से प्रखंड को मिला 83 का टारगेट
For You