इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग के प्रवेश परीक्षा में छात्राओं ने लहराया परचम

0
407

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/प्रतापपुरः जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फगुआ की छात्रा श्रेया भट्ट पिता कुंदन भट्ट एवं नैंसी कुमारी पिता विजय कुमार मिश्रा ग्राम नारायणपुर थाना प्रतापपुर ने इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग के प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। श्रेया भट्ट एवं नैंसी कुमारी इस वर्ष उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फगुआ में पांचवी पास की है। छठी में श्रेया भट्ट का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा में है। दोनों छात्राओं के सफलता का श्रेय विद्यालय की शक्षिका इन्दू कुमारी एवं अंजु कुमारी को जता है। इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी विजय कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह द्वारा कराया गया। ज्ञात हो कि श्री मिश्रा दिव्यांग होते हुए भी 1996 से बच्चों को शिक्षा देते आ रहे हैं। इन्होंने अब तक हजारों छात्र-छात्राओं को मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन की शिक्षा दी है। इनके दिए हुए शिक्षा से अनेक छात्र सरकारी नौकरी में है। बहुत से छात्र नवोदय विद्यालय, नेतरहाट विद्यालय, सैनिक विद्यालय की परीक्षा में भी परचम लहरा चुके हैं एवं अध्यनरत हैं। शिक्षक श्री मिश्रा तब से मैट्रिक, इंटर की शिक्षा का अलख जग रहे हैं जब इस क्षेत्र में 18 किलोमीटर तक एक भी हाई स्कूल नहीं था और न 5 किलोमीटर तक कोई बच्चे मैट्रिक किए थे।