श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का आविर्भाव दिवस 15 को

0
197

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सत्संग केंद्र चतरा में शिवनंदन सिंह सह प्रति ऋत्विक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के शुभ 137 वां आविर्भाव दिवस 15 सितंबर को ईवा पैलेस, चतरा (वन इंडिया मॉल के समीप) मनाये जाने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दिन प्रातः 5ः00 बजे उषा कीर्तन, 5ः39 बजे समवेत प्रार्थना, ग्रंथादि का पाठ प्रातः 6.00 भजनांजलि, प्रातः 7.30 अल्पाहार, 11ः00 बजे भजनांजलि, 12.00 से 1.30 तक मातृ सम्मेलन (आलोच्य विषय आदर्श परिवार निर्माण में माताओं की भूमिका), 01.00 से विशाल भंडारा, 2.30-4.30 धर्म सभा (आलोच्य विषय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का दिव्य जीवन एवं भावादर्श), 4.30-5.50 तक भजनांजलि, 5.56 सांध्यकालीन प्रार्थना तदोपरांत प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट एडमिन डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्सव स्थल पर डीपी वर्क का स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें दिन भर डीपी वर्कस किया जायेगा। इस आयोजन में पूरे जिले से सत्संगी वृंद सम्मिलित होंगे। बताते चले कि सत्संग आश्रम देवघर से श्री श्री आचार्य देव के आशीर्वाद व निर्देश से छः सदस्यों की टीम का चतरा आगमन हो चुका है। जिनके नेतृत्व में सप्ताह भर से जिले के सभी प्रखंडों में डीपी वर्क चल रहा है तथा 15 सितंबर के उत्सव हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में चतरा के सह प्रति ऋत्विक शिवनंदन सिंह, सोना यादव, अध्वर्यू चतुरी राम, याजक डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव, सरयू यादव, मोहन गुप्ता, उदय कुमार सिंह, आदित्य प्रसाद, राकेश त्यागी, शिवनारायण सिंह, कौशल दांगी, सुनील सिंह, सचिन्द्र पासवान, राजेश दुबे, अर्जुन सिंह, संतोष दांगी, कुंदन जायसवाल, वृजमोहन केशरी, तीर्थंकर, निश्चय नमन आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।