मोंगिया स्टील ने किया मिस्त्री व कांट्रेक्टर मीटिंग का आयोजन

0
250

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के जगन्नाथी डमौल स्थित मां दुर्गा कंस्ट्रक्शन में मोंगिया स्टील लिमिटेड के द्वारा मिस्त्री व कांट्रेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मोंगिया स्टील के उत्तम गुणवत्ता व ग्राहक, मिस्त्री स्कीम के बारे में बताया गया। मोंगिया स्टील के सीनियर सेल्स ऑफिसर राज शेखर ने मोंगिया स्टील के क्वालिटी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की मोंगिया स्टील 1997 में मार्केट में आई और लगातार अपनी उत्तम क्वालिटी गुणवत्ता के कारण आज झारखंड व बिहार का एक विश्वसनीय ब्रांड बन गई है। आज छोटे व बड़े निर्माण में मोंगिया स्टील की मांग सबसे अधिक है और लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। मोंगिया स्टील के साइट इंजीनियर रितेश कुमार ने लोगों से अपने घर या अन्य निर्माण में मोंगिया स्टील लगाने की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से डीलर अखिलेश कुमार, विकाश कुमार व काफी संख्या में मिस्त्री, कांट्रेक्टर उपस्थित थे।