लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के पंचायत चिरी के बरवाटोली स्थित पंचायत भवन के पास गुरुवार को सुबह एक 22 वर्षीय लड़के का पेड़ में रस्सी के सहारे झूलता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की पहचान कुडू थानाक्षेत्र के सुकमार नगड़ा टाड निवासी मोजीबुल अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र दानिश अंसारी के रूप में हुई है। पेशे से ड्राइवर दानिश अपने पिकअप वाहन से ही अपने होने वाले ससुराल चिरी गया हुआ था। दुसरे दिन ही एक पेड़ पर फांसी पर शव लटका मिलना कई सवालो को खड़ा कर रहा है। फिलहाल कुडू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है और मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है।