न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी व जिप सदस्य अनिता देवी ने औचिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नामंकन पंजी, भोजन आदि की जांच की। जांच के दौरान छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय में भवन निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व जिप सदस्य ने फ्लाई एस ईंट व बालू देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य में लगे फ्लाई एस ईंट घटिया हैं। जबकी बालू की क्वालिटी भी घटिया है। ईंट व बालू हटाकर अच्छी क्वालिटी के ईंट लगाने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि भवन निर्माण कार्य शारदा इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड़ उपाध्यक्ष रामदेव यादव, समाजसेवी बालेश्वर यादव, वार्डेन विन्दु पोदार समेत अन्य उपस्थित थे।