न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर में बीते देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर नगद सहित जेवरात की चोरी कर ली गई। बताया गया कि चोरों ने गांव के बड़का आहार टांड़ पर महेश भुइयां के घर चोरी किया। वहीं बस्ती में दीपू भुइयां के घर का भी ताला टूटा पाया गया। दीपू अपने बच्चों के साथ ससुराल गया था। जबकि महेश तथा उसका बेटा बाहर में रहकर मजदूरी का काम करता है। उसकी पत्नी अपनी बेटी के घर गई थी। घर में अकेली एक छोटी बेटी थी, जो शाम होते ही बस्ती में अपनी चाची के यहां चली गई थी। चोरों ने महेश भुइयां के यहां रात में ताला तोड़ कर बक्सा में रखे 18 हजार रुपया नगद तथा चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। बुधवार के सुबह घर का ताला टूटा देख लोग हैरत में पड़ गए। चोरों ने घर में रखे समान को भी तीतर बितर कर दिया। चोरी के मामले को लेकर महेश की पत्नी ने गिद्धौर थाने में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच करने के साथ चोरों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।