न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव निवासी मूरत साव पिता स्वर्गीय लट्टू साव की मौत अहमदाबाद में ट्रेन में हो गई है। बताया गया कि मृतक मूरत साव गुजरात में मजदूर का काम करता था और अपने भतीजे के साथ ट्रेन से घर आ रहा था। इसी बीच मंगलवार देर रात अहमदाबाद के सामीप मूरत साव की मौत हो गयी। मौत की जानकारी भतीजे ने परिजनों को मोबाईल से दिया है। मौत की खबर सुन गांव में मातम पसर गया है। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया गया की मृतक का शव गुरुवार तक पैतृक गांव पहुंचेगा।
प्रदेश गए युवक की ट्रेन में हुई मौत
For You