लोहरदगा।राजकीय प्राथमिक विद्यालय भदुवापारा एसएमसी का हुआ पुनर्गठन, 16 सदस्यो का चयन किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के निदेशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति भदुवापारा का 3 वर्ष पूरा होने पर समिति का पुनर्गठन हेतु आम सभा किया गया। आम सभा की अध्यक्षता हिरही पंचायत समिति सदस्य बुधमनी कुमारी ने किया। सर्वसम्मति से वैसे कुल बारह सदस्यों का चयन किया गया जिनके बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं और पोषक क्षेत्र के निवासी हैं। इसके अलावे चार सदस्य में एक स्थानीय प्राधिकार, एक बाल सांसद प्रतिनिधि, एक शिक्षक, एवं एक विद्यालय प्रधान का चयन किया गया। नई पुनर्गठन कमेटी में से अध्यक्ष के रूप में सुनील उरांव,उपाध्यक्ष बसंती उरांव , सदस्य बसंत उरांव,, पिंटू उरांव, लखी मुंडा, सुषमा उरांव, फूलकुमारी उरांव, प्रमिला कुमारी, सुकरमुनी उरांव, संगीता उरांव, मनीषा उरांव,,भूषण उरांव, आशीष उरांव,, सुग्नि कच्छप, एवं संयोजक शैलेंद्र कुमार सुमन चयनित किए गए। बैठक में एस एम सी सदस्य की अहर्ताओं एवं कार्यों की जानकारी दिया गया। आम सभा मे पोषक क्षेत्र के निवासी मौजूद थे।