जन शिकायत समाधान शिविर में ऑनस्पॉट 14 मामले निष्पादित

0
92

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा( चतरा)। पुलिस-पब्लिक में बेहतर व पारदर्शी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से टंडवा थाना क्षेत्र के राहम में मंगलवार को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से पहुंचे दर्जनों फरियादियों में से ज्यादातर घरेलू हिंसा व जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की व्यथा अधिकारियों के सामने रखी। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने आम लोगों से किसी भी समस्या को बेझिझक रखने की अपील करते हुवे कहा कि सरकारी कर्मियों का मूल दायित्व जनता के हितों की रक्षा करना है। मौके पर सीओ विजय दास, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, पीएलवी टिकेश्वर साव, विश्वजीत उरांव, महेश मुंडा, अनूप पांडेय, उपेंद्र पांडेय, मिथलेश पांडेय समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।