न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत मझगांवा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से लाभ लेने व समस्याओं को लेकर कुल 1538 आवेदन जमा किए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिप सदस्य अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, मुखिया सरिता देवी, समाजसेवी बसंत नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से जुड़े महिलाओं को फुलो झानो के तहत 20,000 रुपये का डमी चेक, जन वितरण प्रणाली के तहत धोती साड़ी व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।