
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएमएफटी भवन में पुलिस द्वारा जिला स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उदघाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी एस कार्तिक, एसपी विकास पांडेय, डीएसपी मुख्यालय रोहित राजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ व सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे व्यक्ति जिनका मामला किसी कारण वश लंबित हो उसका समाधान ऑन द स्पोर्ट करना है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मामले ऐसे भी होंगे जो पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य विभाग का होगा। उन मामलों का भी निष्पादन निर्धारित समय पर करने का प्रयास होगा। आगे कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ जनता के समस्याओं का समाधान करना है बल्कि पुलिस और पब्लिक के बीच इकोफ्रेंडली रिलेशन भी डेवलप करना है। साथ ही कहा कि विशेषकर भूमि विवाद के एम मामले के निपटारे से 10 अपराधीक मामलों का निष्पादन हो सकता है। अपराधीक घटनाओं की शुरुवात भूमि विवाद से ही होती है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है। ऐसे में पुलिस के इस पहल से अपराधीक मामलों पर विराम संभव है। इसके अलावे उन्होंने साइबर क्राइम से लेकर कई प्रकार के अपराधों से बचने के न सिर्फ उपाय बताए बल्कि उन्होंने इसके लिए टॉल फ्री नम्बर 112 का भी उपयोग करने का आह्वान किया। डीआइजी ने बताया कि यह कार्यक्रम डीजीपी के निर्देश पर झारखंड के सभी 24 जिलों में कराई जा रही है। वहीं एसपी विकास कुमार पांडेय ने भी लोगों को उक्त कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए प्रखंड़ों में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में समस्याओं को निःसंकोच पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान भारी संख्या में फरियादियों पहुंचे थे।